22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriगिरिडीह एसपी ने 13 पुलिस अधिकारियों व थानेदारों का किया ट्रांसफर, कई...

गिरिडीह एसपी ने 13 पुलिस अधिकारियों व थानेदारों का किया ट्रांसफर, कई हुए लाइन हाजिर

गिरिडीह: गिरिड़ीह के पुलिस कप्तान अमित रेनू ने होली के दूसरे दिन गुरुवार को एक साथ 13 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। साथ तीन साल से जमे इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी भी शामिल है, जिन्हें इधर-उधर किया गया है. वहीं चार थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह कई ऐसे पुलिस अधिकारियों को थानेदार बनाया गया. जिनका ट्रेक रिकॉर्ड क्राइम कंट्रोल के मामले में पहले से काफी बेहतर रहा है।

24 घंटे के अंदर योगदान करने का आदेश

एसपी स्तर से जारी सूची के अनुसार क्राइम कंट्रोल करने में लापरवाह रहे गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया। मंशाडीह ओपी प्रभारी सन्नी सुप्रभात को गांवा का नया थाना प्रभारी बनाया गया। जबकि पोस्टिंग के इंतजार में पुलिस लाइन में बैठे एसआई प्रदीप कुमार को तिसरी का थाना प्रभारी बनाया गया। तिसरी थाना प्रभारी पिकूं प्रसाद को धनवार थाना प्रभारी बनाया गया। बगोदर थाना के एएसआई उदित बेदिया को तिसरी के थानसिंहडीह ओपी प्रभारी का चार्ज सौंपा गया। इसी तरह नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन सिंह को भी क्राइम कंट्रोल कर पाने में नाकाम देखते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया। तिसरी के लोकायनयन थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय को नवडीहा ओपी प्रभारी बनाया गया। धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार को लोकायनयनपुर थाना प्रभारी बनाया गया। जबकि थानसिंहडीह ओपी प्रभारी मोहम्मद शकील को लाइन हाजिर कर दिया गया। जिला मुख्यालय में वीआईपी मॉनिटरिंग सेल में पोस्टेड अभिषेक कुमार रंजन को मंशादीह ओपी प्रभारी बनाया गया। सरिया थाना प्रभारी राजू मुंडा को मधुबन का नया थाना प्रभारी बनाया गया। मधुबन के थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को सरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया। लिस्ट जारी होने के साथ ही एसपी ने अगले 24 घंटे के भीतर सबों को योगदान देने का निर्देश भी दिया है।

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments