गिरिडीह: आपसी भाईचारे का त्योहार होली बुधवार को गिरिडीह जिले में शांतिपूर्ण माहोल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। हर कोई होली के इस रंगीन पर्व में डुबकी लगाते हुए दिखा। युवक, युवतियां, महिलाएं व पुरूषों के साथ-साथ बच्चों ने जमकर होली खेली। बच्चो की टोली तो सुबह से ही होली खेलने में मग्न हो चुकी थी। एक दूसरे को रंग लगाना, और पानी की बौछार में बच्चों की टोली होली की खुमारी में सब भूल कर बस होली के रंग में डूबे हुए थे। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हुड़दंगियों से निबटने के लिए पुलिस-प्रशासन चौकन्ना था.
होली व सबे बारात को लेकर पुलिस जवान मुस्तैद थे
शहर के विभिन्न चौक-चौराहे और गली-मुहल्लों में लोग होली के पारंपरिक लोकगीतों पर लोग झूम रहे थे। वहीं कई स्थानों पर इस दौरान कपड़ा फाड़ होली का भी अपना अलग अंदाज देखने को मिला। जबकि घरों में महिलाएं और युवतियां एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही रंगों से भरे टब में एक-दूसरे को डुबोने में भी व्यस्त थी। शहर के विभिन्न चौक चौराहे और गली मुहल्लों में होली के पारंपरिक लोकगीतों पर लोग झुम रहे थे। वहीं कई स्थानों पर इस दौरान कपड़ा फाड़ होली का भी अपना अलग अंदाज देखने को मिला। जबकि घरों में महिलाएं और युवतियां एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही रंगो से भरे टब में एक दूसरे को डुबोने में भी व्यस्त थी। कई संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वगों के लोगों ने भाग लिया। जिला एंव पुलिस प्रशासन द्वारा होली एवं सबे बारात को लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की थी।