रांची : ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के स्पेशल कोर्ट ने उनकी हिरासत की अवधि दो हफ्ते बढ़ा दी है. ईडी की गिरफ्त में आए श्री राम अब 23 मार्च तक ईडी के सवालों का जवाब देंगे। गुरुवार को उनकी हिरासत की अवधि बढ़ायी गई है। इससे पूर्व तीन अलग-अलग बार 12 दिनों तक उनसे पूछताछ हो चकी है. मुख्य अभियंता की पेशी बिरसा मुंडा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई।
अबतक तीन बार रिमांड पर लिया गया
बता दें कि वीरेंद्र राम की चौथी बार रिमांड अवधि बढ़ाई गयी है। अब तक तीन अलग-अलग बार रिमांड पर लिया जा चुका है। सात मार्च को ईडी की विशेष न्यायाधीश के आवास पर उनकी पेशी हुई थी. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। ईडी ने पहली बार 23 फरवरी को ईडी कोर्ट में पेश किया था, जहां पांच दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा गया था। इसके बाद 28 फरवरी को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर ईडी को सौंपा था। तीसरी बार तीन दिनों के लिए उसे रिमांड पर उसे ईडी को दिया गया था। 22 फरवरी को वीरेंद्र राम के आवास पर छापेमारी के दौरान उसके रांची के अशोक नगर स्थित आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने 22 फरवरी को वीरेंद्र राम के कुल 24 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान वीरेंद्र राम द्वारा बनायी गयी कंपनियों के अलावा 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला।
Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
