गिरिडीह: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है। जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पत्र प्रेषित कर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। माध्यमिक परीक्षा 2023, 14 मार्च से 03 अप्रैल तक प्रथम पाली (9:45 बजे पूर्वाह्न से 01:05 बजे अपराह्न तक) एवं 14 मार्च से 05 अप्रैल तक द्वितीय पाली (02:00 बजे अप. से 05:20 बजे अप. तक) में इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 कार्यक्रम निर्धारित है। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर स्टैटिक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। माध्यमिक परीक्षा के लिए 29 दंडाधिकारी तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 21 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों में विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर दण्डाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश
दोनों परीक्षाओं के लिए हेतु झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा प्रश्नपत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का गोपनीय पैकेट्स उपलब्ध कराया गया है। 13 मार्च को 09.00 बजे पूर्वाह्न से उक्त गोपनीय पैकेट्स को जिले के बजगृह जिला कोषागार एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर स्थित कौशल विकास सह-प्रशिक्षण केन्द्र, गिरिडीह से प्रखण्ड स्तरीय चिन्हित स्ट्रॉंग रूम तक ले जाकर सुरक्षित भंडारण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन कराने कराने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को गश्ती दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोषागार पदाधिकारी-सह-बज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी, गिरिडीह से समन्वय स्थापित कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 एवं वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का गोपनीय पैकेट्स जिला स्थित बज्रगृह से 13 मार्च को 09.00 बजे पूर्वाह्न से प्राप्त कर प्रखण्ड स्तरीय चिन्हित स्ट्रॉंग रूम (संबंधित प्रखंड में निर्धारित राष्ट्रीयकृत बैंक में रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इण्डिया, गिरिडीह को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से सभी संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकों को इस पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए इसका तामिला प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा, गिरिडीह को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने जैक द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
