गिरिडीह: रांची की लाइफसेवर्स संस्था ने शनिवार को 6 आउटडोर ब्लड रिक्लीनर गिरिडीह के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को प्रदान की गई। डोनर कॉउचेज से अब ब्लड बैंक के बाहर रक्तदान शिविर करना और आसान हो जाएगा। साथ ही ब्लड कैंप के आयोजक को टेंट हाउस से बेड इत्यादि की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। जिससे कैंप आर्गेनाइजर अपना पूरा ध्यान सिर्फ डोनर को इकठ्ठा करने में लगा पाएंगे। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की मौजूदगी में लाइफसेवर्स संंस्था सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को सौंपा गया.
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को बेहतर सुविधा मिलेगी
गौरतलब है कि कई बार बेड के अभाव में कैंप प्रभावित हो जाता था। इन कॉउचेज की वजह से अब कैंप और भी सुविधा के साथ किया जाएगा, जिससे कैंप और सफल हो पाएगा। इन कॉउचेज को लाइफसेवर्स रांची से सुमित जैन एवं संस्था के अतुल गेरा और विशाल एच. शाह ने गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में सिविल सर्जन को सौंपा। इस दौरान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की बेहतर सेवा के लिए संयुक्त रूप से तैयारी और सहयोग पर विस्तार से डीसी के साथ चर्चा हुई।