24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeNational7 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी...! अब 8.15 फीसदी का ब्‍याज...

7 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी…! अब 8.15 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा,केंद्र की मुहर लगना बाकी

नई दिल्‍ली. भारत के 7 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए मंगलवार के दिन शुभ दिन माना जाएगा. आखिरकार कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के ट्रस्‍ट ने मंगलवार को चालू वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए ब्‍याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. अब EPFO के 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों को 8.15 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा. लंबे समय से करोड़ों पेंशनधारियों को इसका इंतजार था.

पीएफ खाते पर नई ब्‍याज दर लागू होने में अभी समय लगेगा

रिपोर्ट के अनुसार EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज (CBT) की दो दिन चली बैठक के बाद पीएफ की ब्‍याज दरों में 0.05 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया गया. पिछले वित्‍त वर्ष में इसकी ब्‍याज दर 8.10 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई है. इससे पहले पीएफ की ब्‍याज दर सबसे कम 1977-78 में 8 फीसदी रही थी. हालांकि EPFO के ट्रस्‍टीज की मुहर के बाद पीएफ खाते पर नई ब्‍याज दर लागू होने में अभी समय लगेगा. क्योंकि इसके लिए अभी सरकार की मंजूरी बाकी है. 2022-23 के लिए तय की गई ब्‍याज दर की वित्‍त मंत्रालय भी समीक्षा करेगा और उसकी मुहर लगने के बाद ही ब्‍याज का पैसा खाते में भेजने का रास्‍ता साफ होगा. गौरतलब है कि वित्‍तवर्ष 2021-22 के ब्‍याज का पैसा भी अभी तक पीएफ खाताधारकों को नहीं मिल सका है. अब देखना है कि केंद्र सरकार कबतक इसपर मुहर लगाता है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments