30.4 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeNationalराहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को भेज दिया जवाब, जल्द छोड़ेंगे सरकारी...

राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को भेज दिया जवाब, जल्द छोड़ेंगे सरकारी बंगला

नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय से चिट्ठी मिलने के बाद फौरन राहुल गांधी ने जवाब भेज दिया है. अब वह सरकारी बंगला खाली कर देंगे. जवाब में उन्होंने लोकसभा सचिवालय से कहा है कि उनसे जो कहा गया है, उसे वो पूरा करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को मानहानि के एक केस में सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है. इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है। इस कारण लोकसभा सचिवालय ने उन्हें 12 तुगलक लेन स्थित मिला सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। सचिवालय की तरफ से जारी चिट्ठी में राहुल गांधी से कहा गया है कि वो 23 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली कर दें।


राहुल ने जानिए…चिट्ठी में क्या लिखा?

लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी मोहित रंजन के नाम लिखी चिट्ठी में राहुल ने कहा है कि ’12 तुगलक लेन पर हमारे आवास वापस लिए जाने के संबंध में 27 मार्च, 2023 को लिखी चिट्ठी के लिए आपका धन्यवाद। पिछली चार बार से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादे हैं। अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वाग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में लिखी बातों का पालन करूंगा।’ राहुल गांधी ने 2019 में केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। उससे पहले लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा सांसद रहे थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments