30.4 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeNationalआर्मी ग्राउंड नामकुम में आयोजित एयर शो का भव्य तरीके से हुआ...

आर्मी ग्राउंड नामकुम में आयोजित एयर शो का भव्य तरीके से हुआ समापन,  हैरतअंगेज कलाबाजियों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

रांची :  आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में आयोजित एयर शो का रविवार को भव्य तरीके से समापन हुआ. भारी संख्या में दर्शकों ने इस एयर शो को देखा। भारी भीड़ और उससे भी भारी उनका उत्साह चरम पर था। ज़ब विमान की गर्जना आकाश में सुनाई दी तो, दर्शकों ने भारत माता के जयकारों से फिजां को जयकारों से भर दिया।

सूर्यकिरण की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया

इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की टीम सूर्यकिरण ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एयर शो सूर्यकिरण की टीम ने अपने विमानों से एक से एक हैरतअंगेज कलाबाजियों से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सूर्यकिरण की टीम ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
जिला प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था से दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की. इस एयर शो ने रांची के लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया। आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम रांची में आयोजित (एयर शो) सूर्यकिरण की टीम के अद्भुत प्रदर्शन और सभी लोगों की मेहनत के कारण यह कार्यक्रम यादगार बन गया।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी थे मौजूद

इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, न्यायाधीश झारखण्ड उच्च न्यायालय के जज आनंदा सेन एवं झारखण्ड सरकार के वरीय अधिकारी, उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची, सुमित कुमार अग्रवाल एवं सेना एवं जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments