13.1 C
Ranchi
Monday, January 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी ने समाहरणालय सभागार में डॉ अम्बेडकर जयंती पर जिलेवासियों को...

गिरिडीह डीसी ने समाहरणालय सभागार में डॉ अम्बेडकर जयंती पर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामना संदेश दिया

गिरिडीह : संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

डीसी ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

मौके पर उपायुक्त ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी।

अंबेडकर ने समाज के सभी जाति व पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए: डीसी

मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर जी का जन्म दिवस है। भारत रत्न, संविधान निर्माता, एक महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक के साथ देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है, जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं।

कई अधिकारियों व कर्मियों ने भी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला नजारत उप समाहर्ता सुदेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत समेत अन्य अधिकारी व कर्मियों ने भी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments