गिरिडीह : जिले में शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. झामुमो के जिला 20सूत्री सदस्य और जिला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में पपरवाटांड़ में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता जुलूस व नगर भ्रमण कर अम्बेडकर चौक पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। गौरव दास के साथ मुख्य रूप से सुनील दास, खूबलाल दास, कमल दास, मधु दास, ललन नागवंशी, तुषार कुमार आदि लोग शामिल थे.

डॉ. अंबेडकर संविधान के देवता हैं और दलितों-पिछड़ों के मसीहा: गौरव दास
इस मौके पर गौरव दास ने एक पत्रकार से बातचीत में कहा कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर संविधान के देवता हैं और दलितों-पिछड़ों के मसीहा. उन्होंने कहा कि उन्होंने वंचित और शोषक वर्गों के सामाजिक न्याय के लिए जीवन भर संघर्ष किया. तब जाकर संविधान में समानता के अधिकार पर जोर दिया गया और बाकायदा इसे संविधान में अंर्तिनिहित किया गया. इसलिए वे देश के नायक हैं.