14.1 C
Ranchi
Monday, January 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihरजिस्ट्रार कार्यालय में डीड राइटर के लिए बन गया नया शेड, डीसी...

रजिस्ट्रार कार्यालय में डीड राइटर के लिए बन गया नया शेड, डीसी ने किया उद्घाटन

गिरिडीह: जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को रजिस्ट्रार कार्यालय में डीड राइटर के लिए फैन और शुद्ध पेयजल के लिए आरओ निर्मित शेड का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डीसी ने मीडिया से कहा कि विद्युतीकरण की व्यवस्था हो जाने से डीड राइटर, जो लोग इस कार्य में जुड़े हुए हैं, वैसे कर्मियों को कार्य करने में काफी सहूलियत होगी। इसके रजिस्ट्रेशन कार्यालय परिसर में अवस्थित वेटिंग हॉल में शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ और दुरुस्त किया गया है ताकि दूरदराज से आनेवाली महिलाओं एवं आमजनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।

खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराई जा रही है: डीसी

डीसी ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को पेयजल संबंधी समस्याएं आ रही हैं, जिसका संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण सुनिश्चित कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत कराई जा रही है। ताकि आमजनों को पेयजल संबंधी समस्या न हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इनकी समस्याओं का निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने मीडिया को इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव व अन्य अधिवक्ता समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments