गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित जैन समाज एंव आदिवासी समाज का प्रमुख धार्मिक स्थल पारसनाथ पर्वत के जंगल में इन दिनों आग लगी है, जिसे बुझाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने फौरी कार्रवाई शुरू कर दी है, इस क्रम में गुरुवार को मधुबन स्थित गेस्ट हाउस में डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। बैठक में पारसनाथ पर्वत क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को जल्द से जल्द बुझाने को लेकर ज़रूरी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वन विभाग के अधिकारी व मकर संक्रांति मेला समिति के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बाबत एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने कहा कि शुक्रवार से स्थानीय प्रशासन, वन विभाग के कर्मचारी और पारसनाथ संक्रांति मेला समिति के लोगों की ओर से आग बुझाने का काम शुरू किया जाएगा।
हजारीबाग डीएफओ ने भेजी गिरिडीह डीसी को आग बुझाने की कुछ तस्वीरें
बता दें कि गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को हजारीबाग डीएफओ वन्य जीव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार कल रात दो दल पारसनाथ पहाड़ी पर रुके थे। और आज सुबह से ही वे लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं। डीएफओ ने अपनी रिपोर्ट में गिरिडीह डीसी से कहा है हम उम्मीद करते हैं कि एक घंटे के भीतर हम एक स्थान पर आग पर काबू पा लेंगे। उसके बाद वे अन्य स्थानों की तलाश करेंगे।
(आज सुबह आग बुझाने की गतिविधियों की ली गई तस्वीरें)
300 लोगों की टोली आग बुझाने के संसाधनों से लैस होकर कूच करेंगे
बताया गया कि शुक्रवार की सुबह पांच बज़े लगभग 300 लोग पारसनाथ के जंगलों में आग बुझाने के संसाधनों से लैस होकर एक साथ आग बुझाने के लिए कूच करेंगे। अभियान में बगदाहा, विरनगड़ड़ा, सिंहपुर, पीपराडीह, कोठाटांड, बाघबेड़ा, कुरुआटांड, भोलाटांड़, जोभी सहित अन्य गांवों के लोग भी शामिल रहेंगे। सभी गांवों में एक टीम लीडर का गठन किया गया है। इनमें विजय सोरेन, जागो महतो, संदीप महतो, अशोक कुमार, बालेश्वर महतो व अन्य शामिल है। बैठक में एसडीएम प्रेमलता मुर्मु समेत एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशान विरुआ, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा, सीआई राम विनोद सिंह, पूर्व प्रमुख सिंकदर हेंब्रम के अलावा वन विभाग के कई अधिकारी एवं मेला समिति के दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
करीब पौने दो हजार एकड़ में आग की लपटों से घिरा है पारसनाथ पर्वत
इस मौके पर सिकन्दर प्रधान ने बताया कि 16 हजार 800 एकड में स्थित पारसनाथ पर्वत क्षेत्र तकरीबन पौने दो हजार एकड में इन दिनों आग की लपटें उठ रही हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सभी एकमत है और अपेक्षित सहयोग कर रहे हैं. कहा कि वन विभाग एंव स्थानीय तीन सौ लोगों की टीम शुक्रवार को अहले सुबह पर्वत पर कूच करेगी और जबतक आग बुझेगी नहीं, नीचे नही आएंगे। इस दौरान टीम के सभी लोगों का खाने-पीने और जरूरी सामान जैन समाज, स्थानीय ग्रामीणों के सौजन्य से गांव के स्थानीय युवकों की टोली पर्वत पर मुहैया करायेगी।