25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadधनबाद का गैंगस्टर प्रिंस खान के बैंक अकाउंट में मिले 3 लाख...

धनबाद का गैंगस्टर प्रिंस खान के बैंक अकाउंट में मिले 3 लाख रुपये, खाता फ्रिज करने की तैयारी,पुलिस उसके बिजनेस कनेक्शन का पता लगाने में जुटी

धनबाद: चर्चित गैंगस्टर हैदर खान उर्फ प्रिंस खान पर अब पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. पुलिस फिर से प्रिंस खान के घर की कुर्की करने वाली है. इससे पहले 29 मई 2022 को भी प्रिंस खान के घर कुर्की हुई थी. इसके अलावा अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट यानी यूएपीए एक्ट लगाने की तैयारी भी तेज हो गई है. वहीं धनबाद पुलिस को प्रिंस खान के खाते की जांच में तीन लाख रुपये मिले हैं. उसके खाते से पैसे की निकासी पर रोक लगेगी.  इसके लिए बैंक के माध्यम से पुलिस अधिकारी उसके बैंक खाते को फ्रिज करने की कार्रवाई में तेजी आएगी. ताकि विदेश में रहने के दौरान वह अपने खाते से पैसे की निकासी नहीं कर सके.

पुलिस अब प्रिंस खान की चल-अचल संपत्ति को भी खंगालेगी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में वासेपुर स्थित एक बैंक में प्रिंस के बैंक अकाउंट की जानकारी मिली थी. जब बैंक अधिकारियों से उसके एकाउंट में शेष बचे रुपये की जानकारी हासिल की गयी, तब इस बात का खुलासा हुआ. अब आगे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके एकाउंट खोलने से लेकर अब तक टोटल कितना ट्रांजेक्शन हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक से इसकी जानकारी हासिल कर इसका विश्लेषण किया जायेगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे किन लोगों ने रुपये भेजे थे या उसने किन लोगों को रुपये ट्रांसफर किये हैं. उन व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है, जिसके साथ प्रिंस खान के आर्थिक और व्यावसायिक संबंध हैं. पुलिस और सीआईडी के अधिकारियों ने अब प्रिंस खान की चल और अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया है, ताकि संपत्ति अटैच करने की दिशा में आगे विधिपूर्वक कार्रवाई की जा सके

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments