धनबाद : सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी की टीम 23 मई को धनबाद पहुंच रही है। टीम में आईआईटी के प्रोफेसर समेत अन्य सदस्य शामिल रहेंगे। धनबाद में सात दिन रहकर टीम यातायात सुरक्षा का आकलन, दुर्घटना व कारणों का ऑडिट करेगी। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति में शामिल ट्रैफिक, परिवहन, नगर निगम, आरसीडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, एनएचएआई सहित अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक करेगी।
धनबाद और बोकारो का होगा सर्वे
बता दें कि समिति फिलहाल रांची और जमशेदपुर में समीक्षा कर रही है। इसके बाद धनबाद और बोकारो का सर्वे करेगी। यहां सड़क सुरक्षा के लिए क्या जरूरत है। विभाग व एजेंसी इसके लिए क्या कर रही है, इसकी समग्र रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। इसके लिए सभी विभाग डीसी की अध्यक्षता में तैयारियों में जुटे हैं। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता संबंधी होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।