23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihशिक्षा मंत्री अन्नापूर्णा देवी ने केंद्र सरकार की RDSS योजना को 31...

शिक्षा मंत्री अन्नापूर्णा देवी ने केंद्र सरकार की RDSS योजना को 31 मार्च 2026 तक पूरा करने के लिए सदस्यों को जानकारी दी

गिरिडीह : जिला परिसदन भवन के सभाकक्ष में जिला विद्युत समिति की बैठक केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नापूर्णा देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में संयोजक द्वारा जिले में स्वीकृत भारत सरकार की RDSS योजना को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने के लिए सभी सदस्यगण को जानकारी दी गई। इसके अलावा RTISS योजना पर समिति द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। गिरिडीह अंचल में RDSS योजना में ₹180.52 करोड़ (Distribution of Loss Reduction Loss) की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें निम्न मुख्य पांच बिन्दुओं पर RDss योजना के अंतर्गत कार्य होना है.

मंत्री ने योजना की विस्तृत चर्चा की

योजना की विस्तृत चर्चा के दौरान समिति अध्यक्ष अन्नापूर्णा देवी ने कहा कि गांवा में अधिष्ठापित 192 / 33 केमी ग्रिड जो बनकर तैयार है, परंतु Transmission line का कार्य Forest Clearance नहीं होने के कारण अधूरा है, इस संबंध में वन विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए इसे जल्द पूर्ण कराने का कार्य करें, ताकि ग्रिड को सुचारु रूप से चालू किया जा सके। उन्होंने कहा कि अविद्युतीकृत गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में वैसे टोले, जिसकी सूची सचिव ऊर्जा विभाग को भेजी गई है, उसे सभी जिला विद्युत समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराने के साथ-ही-साथ सदस्यों द्वारा वैसे विद्युतीकृत गांव या टोले जिनका नाम उपरोक्त सूची में नहीं है, उसे भी जोड़ते हुए उसका DPR शीर्ष मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। मंत्री ने विद्युत शक्ति उपकेन्द्र डांडीडीह से विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड से करहरबाड़ी ग्रिड जिसमें कि भूमिगत केबल के द्वारा विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिसमें कभी-कभी केवल पंक्चर होने पर विद्युत आपूर्ति होती है. उसकी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 33 केवी लाइन ओवर हेड कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

डीसी ने शिकायत प्रणाली को दुरूस्त करने का सुझाव दिया

मौके पर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा यह सुझाव दिया गया कि शिकायत प्रणाली को दुरूस्त किया जाय, ताकि उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके. क्षेत्र में कार्यरत मानव दिवस कर्मियों का मोबाईल नं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया जाय. इसके अलावा JEVNL के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह उपभोक्ताओं का फोन कॉल का उत्तर दें जिससे विद्युत संबंधित समस्या का निवारण आसानी से हो सके. साथ ही साथ सदस्यों से सोलर संचालित हाई मास्ट लाइट की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। RDSS Scheme का निविदा निगम मुख्यालय, राँची द्वारा प्रक्रियाधीन है।

बैठक में ये लोग थे शामिल

बैठक में बगोदर के विधायक विनोद सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि, राज धनवार, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, विधायक प्रतिनिधि, जमुआ, आईएएस प्रशिक्षु उत्कर्ष कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments