गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र के हुट्टी बाजार स्थित हटिया कैंपस में स्थित पानी टंकी की चाबी खराब हो जाने से देखते ही देखते लाखों लीटर पीने का पानी रविवार को बहकर बर्बाद हो गया। टंकी की चाबी खराब होने के कारण मोटी धार में पानी बहता हुआ पूरा हटिया इलाके को जलमग्न कर दिया। सड़कों पर पानी आ जाने से सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी। इस कारण लोगों को सड़कों पर आवागमन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई घंटों तक लगातार पानी का बहाव हो रहा है, लेकिन निगम के कर्मी देखने तक नहीं पहुंचे। जब लाखों लीटर पानी बह गया तब जाकर पानी का बहाव रूका।
3 महीने के अंदर एक बार होती है चाबी खराब
लोगों का कहना है कि एक और इस भीषण गर्मी में लोग एक एक बल्टी पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लाखों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया, जिसे देखकर अत्यंत तकलीफ होती है. बताया गया कि कल पानी की सप्लाई नहीं की गयी थी। इसके कारण इस गर्मी में काफी परेशानी हुई। वहीं आज पूरा पानी बहकर बर्बाद हो गया। जानकारी दी गई कि 3 महीने के अंदर एक बार चाबी खराब होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बीच-बीच में चाबी को चेक किया जाए तो लाखों लीटर की पानी बर्बादी होने से बचेगा।