तिसरी (गिरिडीह): तिसरी के प्रखंड चंदौरी की कृतिका कुमारी को मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप व राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करने पर गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शुकवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कृतिका कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में 97% यानी 486 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही पूरे राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर अपने के स्कूल के अलावा पूरे जिले का मान बढ़ाया है. कृतिका ने चंदौरी स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बरमसिया से ही पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा दी थी. पिता सचिन कुमार की जेनरल स्टोर दुकान है। और उनकी माता गृहणी है। कृतिका ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार और गुरुजनों को श्रेय दिया। कृतिका ने आगे की शिक्षा को लेकर बताया कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है। इसके लिए वह अभी से ही मेहनत कर रही है. डीसी ने कृतिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है.