24.1 C
Ranchi
Monday, May 26, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - विस्थापितों के समस्याओं को लेकर डकरा में हुई त्रिपक्षीय बैठक

खलारी – विस्थापितों के समस्याओं को लेकर डकरा में हुई त्रिपक्षीय बैठक

सीसीएल प्रबंधन ने कहा विस्थापितों की समस्याओं का जल्द होगा निराकरण

खलारी, 02 जून : डकरा वीआईपी सभागार में विस्थापितों की समस्याओं को लेकर त्रिपक्षीय बैठक हुई। जिसमें सीसीएल प्रबंधन, प्रशासन एवं रैयत विस्थापित मोर्चा के लोग शामिल हुए। बैठक में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त फागु बेसरा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान एनके एरिया विस्थापित मोर्चा के द्वारा सीसीएल प्रबंधन को पूर्व में दिए गए 31 सूत्री मांगों पर चर्चा किया गया। जिसमें जमीन के बदले नौकरी,मुआवजा और पुर्नवास, बेरोजगार ग्रामीण युवकों को निजी कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराने,रोड सेल के माध्यम से रोजगार से जोड़ने, रैयतों की भूमि को अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराने,बिजली, पानी,सड़क, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं देने की मांग विस्थापितों द्वारा रखा गया था। इन सभी मुद्दों पर क्रमवार चर्चा किया गया। जिसमें प्रबंधन की ओर से एरिया जीएम संजय कुमार के द्वारा कहा गया कि जो भी एरिया स्तर की मांगे है वो जल्द ही पूरी कर दी जाएगी।वहीं कुछ बड़े मुद्दों के निपटारे के लिए मुख्यालय स्तर से प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही वे सभी मुद्दे भी हल हो जाएंगे। जीएम ने विस्थापन को लेकर कहा कि जिनकी जमीन उत्खनन में गयी है उन्हें सारी सुविधा देकर पुर्नवास कराया जाएगा। उधर विस्थापितों ने मांग रखी कि विस्थापितों की कमिटी को भी प्रबंधन के साथ होने वाली बैठकों में प्रतिनिधित्व दिया जाए जिसपर महाप्रबंधक ने अपने सहमति दी। विस्थापित नेता फागु बेसरा ने प्रबंधन से विस्थापितों के वाजिव मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने खलारी सीओ शिशुपाल आर्य से विस्थापितों की भूमि सम्बंधित समस्याओं को जल्द हल करने का निर्देश दिया। बैठक का संचालन रामलखन गंझू एवं धन्यवाद ज्ञापन बिगन भोगता ने किया। त्रिपक्षीय बैठक में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी,थाना प्रभारी फरीद आलम, इक़बाल हुसैन,जालिम सिंह,विनय खलखो, नरेश गंझू, रंथु उरांव, जगरनाथ महतो, प्रकाश महतो,धनराज भोगता,रामचंद्र उरांव, नागेश्वर महतो, प्रभाकार गंझू, फूलो देवी सहित सीसीएल के सभी विभागाध्यक्ष एवं विस्थापित ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments