26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaUP से अगवा बच्चे कोडेरमा मे बरामद

UP से अगवा बच्चे कोडेरमा मे बरामद

चंदवारा थाना में उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के थाना क्षेत्र से अपहरण किए गए बच्चों की बरामदगी को लेकर यूपी पुलिस के एस आई सौरव पांडेय के नेतृत्व में पुलिस का एक दल कोडरमा जिला के चंदवारा थाना पहुच कर दो बच्चो को बरामद किया व कांड में शामिल चंदवारा थाना क्षेत्र के महुगाय निवासी जगवीर बर्णवाल पिता सहदेव मोदी उम्र 41 वर्ष, तिलैया के ग्लोबल नर्सिंग होम की नर्स अनुराधा देवी पति योगेंद्र शर्मा, गांधी स्कूल रोड निवासी गुड़िया देवी पति सकलदेव यादव, मंझगावां निवासी संतोष साव पिता बिहारी साव व पोकडंडा निवासी संगीता देवी पति तुलसी राणा को गिरफ्तार कर यूपी ले जाया गया। बताते चले कि यूपी पुलिस को सूचना मिली थी कोडरमा जिले में बच्चो को बेचने का कारोबार किया जाता था। मिली जानकारी के अनुसार कुल 6 अपहरण बच्चों में से 2 की सकुशल बरामदगी हुई है। जबकि 4 बच्चो की बरामदगी अब तक नही हो पाई है। छापेमारी दल में यूपी पुलिस के एस आई सौरभ पांडेय, पवन कु सिंह, आनन्द चौरसिया के अलावे चंदवारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई राजेन्द्र राणा शामिल थे।

News :- Vijay Choudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments