30.3 C
Ranchi
Thursday, April 10, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - डकरा परियोजना के यूसिडब्लूयु पदाधिकारी देंगे इस्तीफा

खलारी – डकरा परियोजना के यूसिडब्लूयु पदाधिकारी देंगे इस्तीफा

खलारी, 07 जून : यूसिडब्लूयु डकरा परियोजना शाखा के सभी पदाधिकारी यूनियन से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।इस संबंध में यूसिडब्लूयु डकरा शाखा सचिव दिनेश कुमार भुइयां ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि वे अपने तमाम साथियों के साथ यूसिडब्लूयु मे शामिल हुए थे कि इस यूनियन से डकरा परियोजना में मजदूरों का काम होगा लेकिन अब यह एक सपना रह गया है। कई बार यूनियन के वरीय पदाधिकारियों को भी मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया लेकिन आजतक यूनियन के पदाधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए मजदूर हित में मजबूर होकर वे सभी सदस्यों के साथ यूसिडब्लूयु को छोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ डकरा परियोजना शाखा के सभी सदस्य भी अपना इस्तीफा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को एरिया सचिव को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments