22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - विश्व वर्ल्ड रक्तदान दिवस के अवसर पर सैम्फोर्ड हास्पीटल रांची...

खलारी – विश्व वर्ल्ड रक्तदान दिवस के अवसर पर सैम्फोर्ड हास्पीटल रांची के सहयोग से सीआईएसएफ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 

खलारी, 14 जून : विश्व वर्ल्ड रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को सैम्फोर्ड हास्पीटल रांची के सहयोग से सीआईएसएफ एनके पिपरवार युनिट के द्वारा रक्तदान शिविर के साथ हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि एनके महाप्रबंधक संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस, केडीएच पीओ जे अब्राहम, पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, रोहिणी पीओ अनिल कुमार, चूरी पीओ अनुज कुमार सिंह, एसओपी ज्योति कुमार, एनके क्षेत्र के एएसओ रामानंद यादव, डॉ वीके सिंह, सीईओ – झील ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता लाल, सैमफोर्ड के भारती ओझा जीएम, डीसी मृत्युंजय स्वामी, डीसी उपेन्द्र कुमार, अश्विन टी जॉर्ज, एसी संजय कुमार मीणा, महाप्रबंधक कॉर्पोरेट कमलेश कुमार, जीएम सैमफोर्ड भारती ओझा कमलेश सैनफोर्ड से मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत एनके महाप्रबंधक संजय कुमार, जीएम सैमफोर्ड भारती ओझा एवं सीआईएसएफ कांमाडेट संदीप कुमार एस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। रक्त दान शिविर में सीआईएसफ यूनिट के द्वारा कुल 84 युनीट रक्त दान किया गया इसके अलावा 51 मरीजों की जांच की गई। मौके पर सीनियर कमांडेंटसंदीप कुमार एस ने कहा कि सीआईएसफ एक सेन्ट्रल पुलिस आर्गनाइजेशन है जिसकी स्थापना 1969 में अधिनियम पारित होने के बाद की गई थी। लगभग 54 साल के सफर में मात्र 3 हजार सीआईएसएफ कांमाडेट के साथ शुरुआत हुई थी और आज लगभग एक लाख 80 हजार का एक बेहतरीन फोर्स के साथ सीआईएसएफ उभर कर सामने आया है शुरुआती दिनों में एक आम इंडस्ट्रियों में सीआईएसएफ की बहाली होती है लेकिन आज सीआईएसएफ को देश में कई सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार के द्वारा निर्धारित कर दी जाती है इस तरह सीआईएसएफ को देश के इकोनामी की सुरक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने का काम कर रहा है वहीं एनके पिपरवार क्षेत्र में अप्रैल 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी जिसमें नक्सली प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ को बहाल किया गया। कोयलांचल क्षेत्रों में बिना सीआईएसएफ के जवानों के बिना प्रोडक्शन कार्य अधूरा है क्योंकि जहां सीसीएल कर्मी कड़ी धूप ठंड एवं बारिश में उत्खनन कर प्रोडक्शन बढ़ा रहे होते हैं वही सीआईएसएफ अपनी ड्यूटी देकर सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस कार्य के लिए कांमाडेट ने आभार व्यक्त किया। वही महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि सीआईएसफ के जवानों को कभी भी किसी परिस्थिति में याद करने पर जवान हमेशा सेवा देने को तत्पर रहते हैं तथा प्रत्येक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में खलारी एक ऐसा क्षेत्र है जहां एक साथ कई संगठन मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं जिसमें सीआईएसएफ की अहम भूमिका रहती है। खलारी डकरा क्षेत्र पूरे झारखंड में ब्लड डोनेशन में नंबर वन है, यहां भारी संख्या में लोगों के द्वारा ब्लड डोनेशन किया जाता है जिससे दुर्घटना पीड़ित परिवारों और थैलीसीमिया जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्ति बच्चों को रक्त देकर सहायता की जाती है। अंत में इस सराहनीयकार्य के लिए सीआईएसएफ के जवानों को धन्यवाद दिया। शिविर में निरीक्षक एमके चौहान, केके घोष, एमके चौधरी, विकास कुमार, उपनिरीक्षक डीके चौधरी, वितेश मलिक सहित बल सदस्य व क्युआरटी टीम के जवान उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments