31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihबगोदर में दिन-दहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, इलाज के दौरान मौत,...

बगोदर में दिन-दहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना इलाके में दिन-दहाड़े बगोदर पेट्रोल पंप के समीप अपराधियों ने एक बाइक पर सवार युवक ने राजकुमार यादव को गोली मार दी। इस गोलीकांड की घटना से बगोदर में सनसनी फैल गई. राजकुमार को गंभीर स्थिति में मीणा जेनरल अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की बाबत बताया गया कि बगोदरडीह निवासी राजकुमार यादव सोमवार को पेट्रोल पंप के पास अपने ट्रक को खड़ा किया था। फोन आते ही वह घर से बाहर निकला, तभी बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने राजकुमार की कनपटी पर पिस्टल सटाया और गोली चला दी। बताया गया कि अपराधी ने राजकुमार को तीन गोली मारी। गंभीर हालत में उसे मीणा जनरल अस्पताल डुमरी ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments