28.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihरक्तदान कर कांग्रेसी नेताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, सदर अस्पताल...

रक्तदान कर कांग्रेसी नेताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, सदर अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर

गिरिडीह : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद राहुल गांधी जी के 53वें जन्मदिन के अवसर पर रक्त की कमी को देखते हुए सोमवार को  गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. हसनैन अली के नेतृत्व में सदर अस्पताल के रक्त केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर अपने नेता का जन्मदिन मनाया.

राहुल गांधी ने सभी वर्गों के दुख-दर्द को समझने का प्रयास किया

मोके पर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता की आवाज राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर आज रक्त की कमी को देखते हुए गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया और इस रक्तदान शिविर में भारी संख्या में नए रक्तदाताओं ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होने के बावजूद उनलोगों को नौकरी नहीं मिल रही है और भाजपा ने 2014 के चुनाव में बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बनाकर देश की जनता को गुमराह करने का काम किया. वहीं हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा चलाकर सभी वर्ग के दुख-दर्द को समझने का प्रयास किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी, हनी खान, मो. इबरार, समीर अंसारी, राज चंद्रवंशी, फरहान इकबाल, संजू, अमन, अजय कुमार, जॉन अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments