गिरिडीह (झारखंड) : विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को झारखंड दौरे के क्रम में हिन्दुस्तानी संगीत को अपने जीवन के 50 साल समर्पित कर चुके अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आकाशवाणी -दूरदर्शन के टॉपग्रेड झारखंडी कलाकार सितार-सरोद वादक मोरमुकुट-मनोज उर्फ ” केडिया बंधु” को पार्टी के विशिष्टजन कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया। गुरुवार को गिरिडीह के ऐतिहासिक झंडा मैदान में भाजपा की आयोजित जनसभा में 2024 आम चुनाव का झारखंड में शंखनाद करने के पश्चात दोपहर बाद भाजपा प्रमुख केडिया बंधु के आवास पहुंच कर उन्हें शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान श्री नड्डा ने कहा कि शास्त्रीय संगीत के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाने वाले ख्याति प्राप्त कलाकारों को मुझे सम्मान देने का मौका मिला, यह मैरा सौभाग्य है.
केडिया परिवार ने भाजपा परिवार के प्रति आभार जताया
अपने जीवन के सात दशक शास्त्रीय संगीत को देने वाले केडिया बंधु के प्रथम गुरु पिताश्री अतंरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक पंडित शंभु दयाल केडिया एवं मोरमकुट-मनोज केडिया ने कहा कि केन्द्र में सतारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उनके घर पधार कर सम्मान देना उनके परिवार के लिए जीवन के अनमोल पल है. केडिया बंधुओं ने कहा कि उन्हें देश-विदेश में ढेरों सम्मान प्राप्त हुए. सभी अर्वाडों का हमारे जीवन में काफी महत्व है, लेकिन आज का सम्मान बेहद खास है क्योंकि यह सम्मान उन्हें अपने परिजनों की मौजूदगी में प्राप्त हुआ है. इसके लिए उनका पूरा परिवार भाजपा परिवार का शुक्रिया एंव आभार व्यक्त करता है. मौके पर केंन्द्रीय मंत्री अन्पूर्णा देवी, पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मंराडी, विधायक विरंची नारायण, भाजपा नेता दिनेश यादव, मुकेश जालान सहित पंडित शंभु दयाल केडिया के सभी पुत्र कमशः मोरमुकुट केडिया, मनोज केडिया के अनुज श्रवण केडिया, सुनील केडिया, दोनों व्यवसायी (भजन गायक) रामकृष्ण केडिया (तबला वादक) सतीश केडिया के अलावा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।