खलारी, 27 जून : सीसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक पीएम प्रसाद से सीसीएल इम्पलाइज वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शिष्टाचार मुलाकात की। सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाऊस राँची में हुए मुलाकात में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पीएम प्रसाद को पुष्प गुच्छ व श्रीफल देकर अभिवादन किया तथा पुष्प का पौधा उपहार स्वरूप भेंट में दिया। इस दौरान श्री प्रसाद को पदाधिकारियों के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया जिस पर उन्होंने सीसीएल इम्पलाइज वेलफेयर ट्रस्ट को कम्पनी के द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व स्वतंत्र निर्देशक जजूला गौरी, सुनील कुमार सिंह, डीपी सिंह, अशोक सिंह, कृष्णा चौहान, पजू महतो, रमेश चौहान, अभिषेक कुमार चौहान, उदय कुमार सिंह, अशोक तुरी, अनील कु.जैन, बबलू किस्को, देवेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार ठाकुर ,रमेश चौहान, आदि उपस्थित थे।
