22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariकोल डंप में रोजगार एवं अन्य मांगों को लेकर लम्बा धौड़ा के...

कोल डंप में रोजगार एवं अन्य मांगों को लेकर लम्बा धौड़ा के ग्रामीणों की बैठक

कोल डंप को बंद करने का लिया निर्णय

खलारी, 18 जुलाई : खलारी ओल्ड साइडिंग के लम्बा धौड़ा के ग्रामीणों की बैठक मंगलवार को छठ घाट पर श्यामजी महतो की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन राजकुमार महतो ने किया। इस बैठक में सभी ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में रोजगार एवं डकरा कोल डंप को लेकर चर्चा किया गया। डकरा कोल डंप संचालन कर्त्ताओं के प्रति ग्रामीणों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि डंप संचालन कर्त्ताओं के द्वारा नौ महीना से लम्बा धौड़ा के लोगों को छलने एवं ठगने का काम किया जा रहा है अभी तक यहाँ के ग्रामीणों को फूटी कौड़ी तक नसीब नहीं हुई है, डंप का सारा पैसा संचालन कमिटी द्वारा आपस में बन्दर बांट कर लिया जा रहा है। जबकि रोजगार के लिए यहाँ के ग्रामीणों का फोटो और आधार कार्ड के साथ रजिस्टर भी बना कर दिया गया था, परन्तु इसपर अभी तक किसी ने ध्यान तक नहीं दिया है और न ही ग्रामीणों को कुछ प्राप्त ही हुआ है। इस सम्बंध में संचालन कर्त्ताओं से कई बार बात चीत भी की गई। इसके बावजूद रोजगार देने या इस ओर ध्यान देने के बजाय संचालन कर्त्ताओं के द्वारा झूठा आश्वासन देकर बार बार ठगने का प्रयास किया गया है। बताया गया कि मजबूर होकर ग्रामीणों ने 23 जुलाई को डकरा कोल डंप बन्द करने का निर्णय लिया है और कहा है की जबतक इसका ठोस उपाय नहीं हो जाता तब तक डंप को चलने नहीं दिया जाएगा। इस बैठक के दौरान कार्तिक पंडित, दीपक कुमार, अंकित मुंडा, दिनेश कुमार महतो, पिंटू कुमार, सरवन कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार, लालबाबू , अनिल कुमार, संतोष कुमार सिंह, पप्पू, सुलेन्दर महतो, जीवन रजवार, सुजीत कुमार, उमेश राम, रामरति देवी, फुला सुंदर देवी, मंजरी गंजू,  हेमा देवी, अनीता देवी,  पिपरा देवी,   रामजी महतो, मंजू देवी, विमला देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, किरण देवी, मंतोष कुमार के अलावे अन्य सभी ग्रामीण  शामिल  थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments