23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी बीडीओ ने एनएफएसएम योजना 22-23 अंतर्गत किसानों के बीच किया रागी...

खलारी बीडीओ ने एनएफएसएम योजना 22-23 अंतर्गत किसानों के बीच किया रागी बीज का वितरण

खलारी, 18 जुलाई : खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में एनएफएसएम योजना 22-23 अंतर्गत प्रत्यक्षण रागी बीज प्रभेद् वीएल-379 का किसानों के बीच वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित 14 (टाना भगत) किसानो के बीच मिनी किट बीज का वितरण किया गया। वहीं योजना को लेकर जानकारी देते हुए बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 100 मिनी किट बीज का वितरण प्रखंड के दो कलस्टर जिनमें लपरा एवं बलथरवा (खलारी) है उनमें किया जाना है। साथ ही उन्होने अंतराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 मनाये जाने, रागी खाने से संबंधित स्वास्थ्य लाभ एवं रागी की खेती से सम्बंधित कई जानकारी दी। कार्यक्रम में अंचलाधिकारी एस.पी. आर्य, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक विकास तिर्की, कृषक मित्र जयवीर यादव के अलावा कृषक मानिस कुमार भगत, विफा टाना भगत, सागर टाना भगत सहित अन्य टाना भगत किसान उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments