31.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariराष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) केडीएच शाखा हुआ गठन

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) केडीएच शाखा हुआ गठन

खलारी। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) के डकरा स्थित कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष सुधीर राय एवं संचालन सचिव अजय सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से केडीएच शाखा गठन होने पर खुशी व्यक्त किया गया। साथ ही बताया गया की केडीएच शाखा के गठन की एरिया कमिटी के द्वारा अनुशंसा करके यूनियन के महामंत्री जेबीसीसीआई सदस्य सह बेरमो विधायक जयमंगल सिंह को भेजा गया था जिसपर उनके द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। नवगठित शाखा कमिटि में अध्यक्ष बलवंत सिंह, सचिव देवशंकर मंडल, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, शशि कुमार सिंह, रितेश फ्रांसिस बारा, सहसचिव शशल कुमार, सोमरा गंझू, उदित तिर्की, मो शमीम, कोषाध्यक्ष मनोज विकास कुजूर को बनाया गया है। बैठक में नवनियुक्त सभी शाखा पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित करते हुए बधाई दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सोमरा गंझू, रितेश बारा, शशि कुमार, संतोष कुमार, अजय सिंह, बाबूलाल सिंह, राजेश परिहार, राजनाथ पाहन, खेमलाल तुरी, तारिणी चरण महाकूड़ा, गोपाल सिंह, देवव्रत कर, श्रीवास्तव उरांव, शिवराम नाहक, विशिष्ट सिंह, शिवसंत कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments