खलारी। खलारी प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ लेखराज नाग की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीडीओ लेखराज नाग ने कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के तहत होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं प्रखण्ड समन्वयक प्रमोद कुमार ने कार्यशाला में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्टार रेटिंग, सिंगल स्टार, थ्री स्टार और फाइव स्टार मानक तय किया जाएगा। साथ ही झार जल एप की भी उन्होने विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यशाला में युनिसेफ सर्पोट टीम आईडीएफ से सुरेश अग्रवाल के द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधनके बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी गयी। कार्यशाला में मुखिया पुतूल देवी, पुश्पा खलखो, तेजी किस्पोट्टा, शांति देवी, सुनीता देवी, शिवरथ मुंडा, मलका मुंडा सहित अन्य मुखिया एवं , जलसहिया, पंचायत सचिव, बीआरपी मनोज कुमार, सीडीपीओ से संतोश कुमार आदि उपस्थित थे।