16.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariबीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के लिए प्रशिक्षण...

बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के लिए प्रशिक्षण मिला

खलारी। प्रखंड सभागार खलारी में शुक्रवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह बीडीओ खलारी की अध्यक्षता में बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को घर-घर सर्वे करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बताया गया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत दिनांक 21 जुलाई से 21 अगस्त तक सभी बीएलओ  अपने-अपने मतदान केंद्र क्षेत्रों में एक-एक घर जा कर मतदाता सूची संग्रहण का कार्य करेंगे। सर्वेक्षण के बाद वैसे सभी योग्य नागरिक जो 1 अक्टुबर 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो या 01.01.2024, 01.04.2024, 01.07.2024, 01.10.2024 को 18 वर्ष के होंगे उन सभी का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन लेंगे। साथ ही मतदाता सूची में वैसे मतदाताओं का नाम जो मृत हैं अथवा स्थायी रूप से स्थानान्तरित हो चुके हैं उनका प्रपत्र 7 में विलोपन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। वहीं बताया गया कि वैसे मतदाता जिनकी प्रविष्टियों में कोई अशुद्धि हो या दिव्यांग के रूप में चिन्हित करना हो तो वैसे मतदाताओं से प्रपत्र 8 में आवेदन लेंगे। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ लेखराज नाग ने सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को विस्तार पूर्वक घर-घर सर्वेक्षण एवं उससे संबंधित प्रपत्रों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि इस सर्वेक्षण का मूल उद्देश्य है त्रुटिरहित समावेशित मतदाता सूची का निर्माण करना। वहीं बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 17.10.2023 से 30.11.2023 तक चलेगा जिसमें सभी योग्य नागरिक दावा एवम आपत्ति कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंचल अधिकारी खलारी शिशुपाल आर्य, बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, असित कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद मुर्मू, प्रवीण उरांव, आदित्यनाथ झा, मन्ना टाना भगत, परीक्षित महतो, सूरज कुमार, किरण मिंज, भरत राम, भीम गंझू, किरण मिंज, श्यामकला देवी, रीता वर्मा, तारा कुमारी, सावित्री देवी, पूनम देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments