गिरिडीह : झारखंड सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश एवं गिरिडीह के ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह के प्रांगण में झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा सर्वाधिक अंक लानेवाले टॉप टेन छात्र छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया। विद्यालय में कक्षा पहली से दसवीं तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय परिवार बच्चों के सम्मान में हमेशा तत्पर रहता है। कक्षा आठवीं की छात्रा शिवानी कुमारी, अंशु कुमारी, सोनम कुमारी, पूनम कुमारी एवं प्रीति पायल ने अपनी वरिष्ठ सहपाठियों के सम्मान में स्वागत गीत के साथ तिलक एवं पुष्प से अभिनंदन किया। सम्मान समारोह में टॉप टेन की छात्रा अंशु कुमारी, मुस्कान वर्मा, स्नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, स्वेता शर्मा , छात्र कृष कुमार यादव, मनीष कुमार वर्मा, जितेन्द्र राणा, शिवम भारती एवं सौरभ कुमार को प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के करकमलों द्वारा उपहार के साथ सम्मान पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभा का सम्मान स्कूूल के अन्य छात्रों को प्रेरित करता है : वरीय शिक्षक
इस मौके पर वरीय शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा का सम्मान विद्यालय के अन्य बच्चों को प्रेरित करता है। सम्मानित होने वाले बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। विद्यालय में मिलने वाले सम्मान से आत्मविश्वास के साथ किसी बात को रखने की उपलब्धि प्रतिलक्षित हुई। टॉप टेन छात्र छात्राओं ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी का स्नेह भरा प्यार हमेशा याद रहेगा। सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि अपनी मंजिल पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय शिक्षक संजीव कुमार, शिक्षिका प्रमिला कुमारी, रीता मिश्रा, शिक्षक रामलखन साहु, कृष्णदेव साहु, आईसीटी प्रभारी सुनील कुमार दास के साथ विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।