23.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariउत्तरी कर्णपुरा श्रमिक महाविद्यालय डकरा  में कारगिल विजय दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवकों...

उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक महाविद्यालय डकरा  में कारगिल विजय दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण 

खलारी। उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक महाविद्यालय डकरा परिसर में कारगिल विजय दिवस पर बुधवार को एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का नाम ’मेरी माटी मेरा देश  है’। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया गया है। जिसमे 25 प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए। जिनमें आम, लीची, अमरूद, इत्यादि फलदार पौधे शामिल है। यह कार्यक्रम एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.गजेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया। एनएसएस स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए प्रो.यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का हिस्सा हैं, इनसे हमें शुद्ध ऑक्सीजन लेने में सहायता मिलती हैं। वृक्ष हमारे आस पास के क्षेत्र में गर्मी से राहत प्रदान करते है, जिससे हमें गर्मियों में काफी मदद मिलती हैं। कहा कि पेड़ का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व हैं, क्योकि इसके अलावा हमे जीने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन कोई नहीं दे सकता हैं। वृक्ष हमारे आस पास के सभी क्षेत्र को प्रदूषित होने से भी बचता है। कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अपने हाथों से पौधरोपण किया है बड़ा होने तक उसकी देखरेख करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि, पूजा, आदित्य, आलोक, सुनील, अमित, रानी, प्रीति, खुशी, गीतांजलि, दयानंद, भास्कर, पम्मी, संजना, रोहित, विष्णु विश्वकर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments