उक्त भूमि पर वर्षो पूर्व से है भूत मेला,सप्ताहिक बाजार, मुलवासियों का बानसिंह मंडप एवं दुर्गा मंडप
खलारी। खलारी प्रखंड के लपरा पंचायत स्थित हेसालोंग सप्ताहिक बाजार के जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने के विरुद्ध में एक जुट हुए गांव के ग्रामीणों का हेसालोंग शिव मंदिर परिसर में बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार साहू व संचालन ग्राम प्रधान रविंद्र मुंडा ने किया।
गावँ के खाता संख्या 78 प्लाट संख्या 747,748 के कुल एक एकड़ 36 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन को अंचल के मिलीभगत से गांव के कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया गया है। उक्त विषय पर चर्चा करते हुए सरकारी जमीन बचाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लेकर एक समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अरविंद कुमार , उपाध्यक्ष कुकदीप प्रसाद, सचिव रविन्द्र मुण्डा, उपसचिव प्रीतम प्रसाद,रमेश प्रसाद,पंकज कुमार,कोषाध्यक्ष पवन साहू,सहित अन्य को बनाया गया। इस दौरान बताया गया कि हेसालौंग बाजार टाँड़ जमीन पर वर्षों से साप्ताहिक बाजार एवं मेला का आयोजन होता आ रहा है। सरकार द्वारा उक्त जमीन पर अवस्थित बाजार से सरकारी राजस्व की वसूली भी करती थी,साथ ही सरकार द्वारा बाजार शेड़ का निर्माण भी हुआ है। उसी जमीन पर आदिवासियों, मुलवासियों का बानसिंह मंडप, दुर्गा मंडप, बजरंग बली मंडप का निर्माण वर्षो पूर्व किया गया है। जहाँ वर्तमान में जमीन पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस कारण गांव में तनाव की स्तिथि उत्पन्न हो गई है। इन सभी विन्दुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अवैध कब्जा करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की गई है। बैठक में गांव के सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित हुए।