खलारी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डकरा सुभाष नगर के बीके गीता पाठशाला में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बीके गीता पाठशाला के नियमित बीके प्रीति बहन के अलावे अन्य बहन-भाइयों के साथ सुना गया । कार्यक्रम का नेतृत्व पिपरवार मंडल के मंडल मंत्री आदित्य केशरी ने किया। पीएम मोदी का मन की बात का 103 वां एपिसोड सभी ने मोबाइल के माध्यम से सुना। प्रधानमंत्री अपने हर एपिसोड की तरह इस एपिसोड में भी अलग- अलग मुद्दों पर देशवासियों से बात की। उन्होनें कहा कि इस बार की ‘मन की बात’ में मुझे काफी संख्या में ऐसे पत्र मिले हैं, जो मन को बहुत ही संतोष देते हैं। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सावन महीना, बारिश से हुई घटनाओं और अमेरिका से मिली कलाकृतियों का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वजन हिताय ही भारत की भावना और ताकत है। कार्यक्रम में सावन के पवित्र महीने का जिक्र किया और बताया कि भारत के तीर्थों का महत्व बढ़ा है और पूरी दुनिया से लोग इसे देखने आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा हमारे पर्व, हमारी परंपराएं हमें गतिशील बनाते हैं। इस कार्यक्रम में संजय केशरी, रामधनी भाई, माधुरी बहन, रानी बहन, छाया बहन, गीता बहन, विमला बहन सहित अनेकों भाई-बहन मौजूद थे।