28.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडीएवी खलारी में किया गया सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन

डीएवी खलारी में किया गया सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन

नौनिहालों ने फैंसी ड्रेस से किया सभी को मंत्रमुग्ध

खलारी। डीएवी स्कूल खलारी में सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी। इसमें सभी बच्चे महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, बाल गंगाधर तिलक,  झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, सावित्रीबाई फुले  आदि महापुरुषों की वेशभूषा में नजर आए। इस प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से प्रीत रॉय प्रथम, नित्या सिंहा द्वितीय एवं सूर्यांशी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा यूकेजी में तस्विका मृत्युंजय प्रथम, समृद्धि सिसोदिया द्वितीय एवं आहना सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम से नूपुर इला झा प्रथम, श्रेयस नीलेश डॉक द्वितीय एवं सत्यम महतो तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से परिधी कुमारी प्रथम, अंश उपाध्याय द्वितीय एवं संजना कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। तीसरी से पाँचवी कक्षा तक के बच्चों के लिए देशभक्ति गीत प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें कक्षा तीसरी ए की आराध्या सिंह प्रथम, कक्षा तीसरी ए की सृष्टि उरांव द्वितीय एवं कक्षा तीसरी बी के हर्ष मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। माध्यमिक कक्षाओं के लिए ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा आठवीं ए के प्रेम कुमार प्रथम, आठवीं बी की अंकिता कुमारी द्वितीय एवं कक्षा छठी ए की विभा यादव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  का आयोजन सदन अनुसार करवाया गया।  इसमें रेड हाउस के बच्चों  कोमल कुमारी कक्षा नवमीं ए, कक्षा दसवीं ए से अभिजीत कुमार व नयन कुमार मिश्रा एवं कक्षा दसवीं बी के हर्ष कुमार कहलोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ब्लू हाउस सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसमें कक्षा नवमी ए की सुमन कुमारी, दसवीं ए की शीतल कुमारी, ग्यारहवीं  वाणिज्य की शशि गुप्ता एवं 12वीं विज्ञान का छात्र आशीष दूसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि हमें हार जीत की परवाह किए बिना विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। ये प्रतियोगिताएँ हमें मानसिक रूप से समर्थ बनाती हैं। सभी प्रतियोगिताओं  के आयोजन में विद्यालय के सीसीए क्लब  की विशेष भूमिका रही।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments