खलारी। प्रखंड कार्यालय खलारी में शनिवार को “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम से संबंधित बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में की गई। जिसमें बताया गया कि उक्त कार्यक्रम 09 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम तथा पंचायत स्तर पर किया जाना है, इसके तहत छः प्रकार के कार्यक्रम किया जाना है। जिसमें शिलाफलकम (शहीद स्मारक) का निर्माण, पंच प्राण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन या अमृत वाटिका का निर्माण, वीरों का वंदन, झंडोतोलन तथा राष्ट्रगान का गायन एवं अमृत कलश यात्रा जिसके अंतर्गत गाँवों की मिट्टी पंचायत में, पंचायत से प्रखंड में, प्रखंड से जिला में एवं जिला से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भेजी जाएगी l इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक पंद्रहवें वित्त, सभी पंचायत के मुखियागण, सभी कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव एवं सभी ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित हुए।