36.7 C
Ranchi
Saturday, May 17, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariकेडीएच में 39वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन आज

केडीएच में 39वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन आज

खलारी। रैम्बो क्लब के तत्वाधान में 7 अगस्त से केडीएच फुटबॉल मैदान में 39वां चैलेन्जर फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता मैच का उद्घाटन 7 अगस्त को चार बजे  होगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह  तथा विशिष्ट अतिथि खलारी पूर्वी जिला परिषद सदस्य शाल्या परवीन, प्रखंड प्रमुख  सोनी तिग्गा, रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी, आजसू नेता नागेश्वर महतो, पंचायत समिति सदस्य  अंजु देवी, मुखिया ललिता देवी, कांग्रेस नेता राजन सिंह राजा, काँग्रेस नेत्री इंदिरा देवी, सीएमयू एरिया सचिव विनय सिंह मानकी, जनता मजदूर संघ एरिया अध्यक्ष गोल्डेन यादव एवं भाजपा नेता रमेश विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।रविवार को उद्घाटन मैच रेम्बो क्लब बनाम मांडर की टीम के बीच खेला जाएगा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments