21.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariअवैध जमाबंदी करने के विरोध में हेसालोंग शिव मंदिर प्रागण में ग्रामीणों...

अवैध जमाबंदी करने के विरोध में हेसालोंग शिव मंदिर प्रागण में ग्रामीणों ने किया बैठक 

खलारी। हेसालोंग बाजार व जतरा टाँड़ गैरमजरूआ जमीन में अवैध रूप से कागजात बना कर जमाबंदी करने के विरोध में हेसालोंग शिव मंदिर प्रागण में ग्रामीणों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार व संचालन बसंत कुमार पंकज ने किया। बैठक में मुख्य रूप से लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी मौजूद थी। बैठक में चर्चा किया गया कि  जमीन से संबंधित ग्रामीणों की हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त राँची व अन्य उच्च पदाधिकारीयों को दी गई है उस आवेदन की प्रतिलिपि खलारी अंचलाधिकारी को मंगलवार को ग्रामीणों को उपस्थिति में दिया जायेगा। आवेदन के अनुरूप अंचलाधिकारी कार्य नही करते हैं तो हेसालोंग ग्राम के ग्रामीण खलारी अंचल जाकर जोरदार आंदोलन करेंगें जिसका समर्थन सभी ने किया। इस बीच सर्वसम्मति से बाजार व जतरा टाँड़ बचाव समिति का गठन किया गया। नव गठित समिति में संरक्षक मुखिया पुतुल देवी,अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव रवीन्द्र मुंडा, कोषाध्यक्ष पवन साहू, संचालक बसंत कुमार पंकज, प्रीतम साहू,लाखन साहू, जय प्रकाश साहू , पंकज कुमार प्रसाद  सोबरन साहू, कुलदीप साहू, जीतेंद्र भारतीय, मदन साहू, धीरेंद्र प्रसाद, राजेश साहू, मनीष भगत,  शंकर , झुनवा मुंडा, विजय, प्रह्लाद, भीम साहू, मनीष साहू, गौतम कुमार, अवध प्रसाद, मंतोष मुंडा, श्रवण गंझू को बनाया गया। 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments