25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihबस दुर्घटना मामले में मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए का...

बस दुर्घटना मामले में मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया गया, प्रशिक्षु आईएएस और सदर सीओ ने गहरी संवेदना जतायी

गिरिडीह : रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट बस (गाड़ी संख्या- JH07H-2906) के बराकर नदी पुल में शनिवार की देर रात गिर जाने से 03 व्यक्तियों की मृत्यु सदर अस्पताल में एवं एक व्यक्ति की मृत्यु नवजीवन नर्सिंग होम हो गई. जिला प्रशासन की ओर से रविवार को उनके आश्रितों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई. गिरिडीह के 3 मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार एक लाख रुपए का मुआवजा चेक के रूप में प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी और सदर अंचल के अंचलाधिकारी रवि भूषण उनके आश्रितों को दिया. दोनों अधिकारियों ने उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. एक मृतक जो कि हजारीबाग के निवासी हैं, उन्हें कल (7 अगस्त) जिला प्रशासन की टीम हजारीबाग पहुंचकर उनके आश्रितों को दे दिया जाएगा।

मृतकों का विवरण

1) अनिल कुमार, उम्र 32 वर्ष, पिता नन्हे लाल, साकिन झरपो थाना, जिला हजारीबाग.

2) संतोष कुमार, उम्र 47, पिता द्वारिका प्रसाद गुप्ता, साकिन बक्सीडीह रोड, थाना- नगर, गिरिडीह.

3) माणिक चंद्र गुप्ता, उम्र 65, साकिन हुट्टी बाजार ( बड़ा चौक, धरियाडीह), थाना – गिरिडीह नगर, जिला गिरिडीह

4) सौरव कुमार उम्र 26, पिता अजय कुमार सिन्हा, साकिन राजेंद्र नगर, गिरिडीह शामिल हैं.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments