23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariतुमांग मुखिया ने किया फुटबॉल किट का वितरण

तुमांग मुखिया ने किया फुटबॉल किट का वितरण

खलारी। तुमांग पंचायत के धमधमिया में मुखिया संतोष कुमार महली ने रविवार को खिलाड़ियों के बीच जर्सी व बूट सहित फुटबॉल कीट का वितरण किया। मुखिया संतोष महली ने खिलाड़ियों को कहा कि पूरी मेहनत एवं लगन से खेल की प्रैक्टिस करे और फुटबॉल मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सके ताकि खिलाड़ियों के बेहतर खेल के कारण पंचायत का भी नाम रौशन हो। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली,प्रदीप कुमार सिंह, संजय राम,उमेश लोहरा,सूरज लोहरा,रजनीश,गोलू,पिंटू, रोहित सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments