28.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडकरा साइडिंग में सेवानिवृत हुए वरीय लोडिंग इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को...

डकरा साइडिंग में सेवानिवृत हुए वरीय लोडिंग इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को दी गई विदाई

खलारी। डकरा साइडिंग में रविवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हुए वरीय लोडिंग इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को साथी कामगारों ने विदाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित खान प्रबंधक लोकनाथ राणा, साइडिंग मैनेजर राजीव रंजन एवं रेलवे टीआई उमेश कुमार ने सर्वप्रथम सेवानिवृत वरीय लोडिंग इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को बुके देकर, शॉल ओढ़ा कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया। जिसके बाद उपस्थित अन्य अतिथियों एवं साथी कर्मियों ने भी श्री सिंह को माला पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर अपने संबोधन में लोकनाथ राणा ने अरुण कुमार सिंह के साथ बिताए पलो को याद करते हुए कहा कि अपने काम के प्रति ये हमेशा तत्पर रहा करते थे। श्री राणा ने उनके आगे के सुखमय एवं स्वास्थ्यपूर्ण जीवन की कामना की। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। पूरे कार्यक्रम का संचालन उदय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विक्रांत मिंज, आदर्श जे, उमेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी तिवारी, विरहस्पति राम, देवपाल मुंडा, राकेश पांडेय, राजेश रंजन, कमलेश, जावेद खान, केदार यादव, राजेश साव, प्रदीप, राजेश तिवारी, सिकंदर, मनीष, महावीर, देवनाथ सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments