गिरिडीह : जिला परिषद के सभागार में निवर्तमान उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा के मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डीआरडीए आलोक कुमार ने कहा कि बहुत ही शशि भूषण मेहरा मिलनसार स्वभाव के पदाधिकारी रहे. इनका गिरिडीह जिले में कार्यकाल बहुत समय तक आगे याद रखा जाएगा। विदाई समारोह में अपनी बात रखते हुए जिला अभियंता भोलाराम ने भावुक होते हुए कहा कि हमने अपने पूरे कार्यकाल में इस तरह के पदाधिकारी के साथ काम करने का समय मिलना सौभाग्य की बात है। समारोह में उपस्थित जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी ने सर की प्रशंसा करते हुए कहा कि चाहे वह क्षेत्र भ्रमण योजनाओं के निरीक्षण की बात हो या फिर क्षेत्र में किसी समस्या के समाधान की बात हो, सर हमेशा उपलब्ध रहते थे। समारोह के उपस्थित उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए सर एक अनुभवी, ईमानदार व कर्मठ पदाधिकारी हैं। शशि भूषण मेहरा जामताड़ा जिले के डीसी बनाए गए हैं. श्री मेहरा ने जिला परिषद के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि हम आपलोगों से दूर नहीं हुए हैं.
ये लोग थे उपस्थित थे
जिला परिषद के वरिष्ठ सदस्य विनय शर्मा ने बताया कि सर का जिले में लंबा कार्यकाल रहा वह जिले के अन्य पदाधिकारी के रूप में सर काम कर चुके हैं। इनका कार्यकाल हर पद पर बहुत ही प्रशंसनीय रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद शिव शंकर प्रसाद, प्रवीण कुमार, केदार हाजरा ,संजय हाजरा, विमल सिंह, हेमामुनी, प्रभा वर्मा, मोहनदास ,पिंकी वर्मा, जिला परिषद के कर्मी भरत मांझी,जैकी आलम,राहुल प्रसाद गुप्ता, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश सहित अन्य कनीय अभियंता एवं कार्यालय कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।