32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariपूर्व सांसद प्रत्याशी सह कोयला व्यवसायी भाजपा नेता राजेंद्र साहू को अपराधियों...

पूर्व सांसद प्रत्याशी सह कोयला व्यवसायी भाजपा नेता राजेंद्र साहू को अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ तीन गोली, रिम्स रेफर

पुर्व मे भी हो चुका है गोलाबारी, घटना के बाद ग्रामीणों ने चतरा रांची सड़क किया जाम

बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित झरीवा टोला के दून स्कूल के समीप शनिवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे पूर्व सांसद प्रत्याशी सह कोयला व्यवसायी भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ निवासी पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू किसी कार्य को लेकर स्कूटी बाइक से अपने एक सहयोगी के साथ झरीवा टोला के दून स्कूल की ओर जा रहे थे की इसी दौरान सफेद रंग के अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग दून स्कूल के पास उन पर ‌ ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। जिससे साहू को पेट, कमर और पैर पर तीन गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। शोर मचाता देख अपराधी अपाची बाइक छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा घायल साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर हर पहलू पर जांच कर रही है। राजेंद्र प्रसाद साहू पूर्व में चतरा से सांसद प्रत्याशी भी रह चुके हैं।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments