खलारी। उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी में कानूनी एवं सामाजिक जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा छह से कक्षा दस के बच्चे शामिल हुए। वक्ता के रूप में डालसा सिविल कोर्ट रांची में बाल संरक्षण मामले के प्रतिनिधि सह मानवाधिकार फाउंडेशन खलारी के अध्यक्ष मुन्नू शर्मा तथा साफ्टवेयर इंजीनियर सह मानवाधिकार आईटीसेल खलारी के रविभूषण सिंह थे। विद्यालय की ओर से शिक्षक मुकेश सिंह तथा अनिमा कांसीर ने वक्ताओं को प्लांट पाट देकर स्वागत किया। इनका परिचय शिक्षक प्रभाकर शर्मा ने कराया। वहीं बच्चों ने मिस नम्रता की अगुवाई में स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुन्नू शर्मा ने बच्चों को समाज तथा आस-पास में जाने अनजाने में होने वाली घटनाओं तथा खतरों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने भागीदारी का अधिकार, मानव तस्करी, गुड टच-बैड टच के बारे में बताया। इसके अलावा ड्रग एडिक्शन से सचेत रहने बताया। बच्चों के साथ होने वाली यौन उत्पीड़न संबंधी जेजे एक्ट तथा पास्को एक्ट के बारे में जानकारी दी। रविभूषण सिंह ने मोबाइल से होने वाली समस्याओं के प्रति बच्चों को जागरूक किया। विद्यालय की उप प्राचार्या सिस्टर नेली ने बच्चों को वक्ताओं की बात को आत्मसात करने को कहा। उन्होंने समाज व आस-पास घट रही घटनाओं से सावधान तथा जागरूक रहने की अपील की। कहा कि अपने माता-पिता से हर बात को साझा करें ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसका निवारण किया जा सके। स्वयं को हर मोड़ पर जागरूक रहने की अपील की। अन्त में छात्रा सुहाना सैफी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यशाला में बच्चों के अलावा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।