जिंदा कारतूस और खोखा बरामद
बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के झरिवा टोला स्थित दून पब्लिक स्कूल के निकट कोयला व्यवसायी सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू पर हुए हमले के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन और बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार समेत कई पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान घटनास्थल को बारीकी से देखा गया जहाँ से पुलिस ने 9 एमएम के तीन जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया। घटनास्थल की गहनता से जांच के उपरांत अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
इस दौरान बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
मालूम हो कि अपराधियों के हमले में कोयला व्यवसायी सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू को पेट, कमर और पैर में गोली लगी है। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और अभी भी उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।