28.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडकरा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

डकरा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

खलारी। सिविल सोसायटी, 40 प्लस क्रिकेट टीम डकरा, स्टेडियम के माॅर्निंग वाॅकर और आम लोगों द्वारा रविवार को डकरा में तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा डकरा स्टेडियम से शुरू हुआ और मोहननगर, डकरा, सुभाषनगर, केडीएच, महावीर नगर, भुतनगर होते हुए कुंवर सिंह चौक के सामने से गुरुद्वारा चौक पहुंचा और यहां आजादी के उत्सव में सभी के बीच मिठाई बांटी गई। लोगों ने एक दूसरे को 48 घंटे पूर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। इसके पहले महाप्रबंधक संजय कुमार ने तिरंगा लहराकर यात्रा को विदा किया और वे स्वयं बाइक पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए। उन्होनें कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में डकरा के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकालकर कोयलांचल के माहौल को पूरी तरह तिरंगा-मय कर दिया है। अगले वर्ष से प्रबंधन टीम को 500 तिरंगा ध्वज देगी। कार्यक्रम को सीसीएल जेसीएससी सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, डीपी सिंह, हरेंन्द्र सिंह, राजीव चटर्जी, संदीप सिंह छोटू, अवधेश राय, कमलेश प्रसाद, मुनेश्वर मुन्ना, मुन्नू सिंह, प्रशांत दुबे, राहुल कुमार, शशि सिंह, कार्तिक पांडेय, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments