खलारी। डकरा वीआईपी सभागार में रविवार को सर्वसमाज की बैठक ललन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सर्वसमाज के लोगों ने आयोजित बैठक की सराहना करते हुए कहा की स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रति यह सही रूप में श्रद्धांजलि है। कहा गया कि बाबू वीर कुंवर सिंह को किसी समाज में बांध कर नही रखा जा सकता है। बैठक में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण सीसीएल एवं सीआईएल के अधिकारी से कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए श्रेत्रीय महाप्रबंधक को अधिकृत किया गया है। वहीं बैठक में कहा गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से मिलकर तिथी का निर्धारण किया जाएगा। साथ ही बैठक में प्रतिमा अनावरण आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिए एक संचालन समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें प्रमुख संरक्षक महाप्रबंधक, संरक्षक सभी परियोजना पदाधिकरी, ललन प्रसाद सिंह, रघुवंश नारायण सिंह, राजन सिंह राजा, एसएन सिंह, डीपी सिंह, फूलेशवर यादव, राजेश सिंह मिंटू, कमलेश कुमार सिंह, जालिम सिंह, बिगन सिंह भोगता, तनवीर आलम, विनय सिंह मानकी, धर्मेंद्र सिंह, श्रीभगवान सिंह, संचालन समिति सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, विकास सिंह गुड्डू, तुफान सिंह, रंजन सिंह बिटटू, रंजंन सिह, इस्लाम अंसारी, संजीव रंजन सिंह, यश सिंह परमार, नेपाल सिंह, सूदेशवर ठाकुर, वीरू सिंह, राजेश सिंह, अंशु सिंह, अजय सिंह, उदय सिंह, इस्माइल असारी, चंद्रभुषन सिंह, विकास दुबे, फिरोज आलम, विनय खलको, कार्तिक पाण्डेय, शिवप्रसाद चैहान, गोलटेन प्रसाद यादव, जेडएच खान, देवेंद्र सिंह शामिल है। वहीं बैठक में कहा गया कि इस आयोजन को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से राघव चैबे, अर्जून महतो, जगदीश सतनामी, इसलाम अंसारी, रवींद्रनाथ चैधरी, सुधीर सिंह, सुनील कुमार, सुरज कुमार राउत, पवनराज सिंह, अनिल कुमार सिंह, लव सिंह, मोहन सिंह, सुभाष पाण्डेय, उदयनाथ सिंह, जयपाल सिंह, मुसरफ हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।