22.9 C
Ranchi
Saturday, April 5, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी कोयलांचल में हर्शोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

खलारी कोयलांचल में हर्शोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

याद किए गए आजादी के वीर एवं वीरांगनाएंँ

खलारी, 16 अगस्त : खलारी प्रखण्ड में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र में सभी सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। प्रखंड कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, इंस्पेक्टर कार्यालय, खलारी थाना व मैकलुस्कीगंज थाना के अलावे क्षेत्र के सभी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों एवं दर्जनों जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। वहीं एनके एरिया का मुख्य कार्यक्रम डकरा स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया। स्टेडियम में सीआईएसएफ तथा स्कूली बच्चों ने शानदार परेड किया।

महाप्रबंधक ने परेड की सलामी ली जिसके बाद सीसीएल सीएमडी के संदेश को पढ़ा। मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस समारोह में क्षेत्र के झारखण्ड पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, विद्या विकास, राजकीय मध्य विद्यालय, रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल एवं राज चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चे शामिल हुए। वहीं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर एनके एरिया जीएम कार्यालय में जीएम संजय कुमार, सीआईएसएफ कैम्प केडीएच में सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस, रोहिणी परियोजना कार्यालय में पीओ जेके सिंह, पुरनाडीह में पीओ नरेश सिंह, केडीएच व डकरा में परियोजना कार्यालय में पीओ अनिल कुमार सिंह, चुरी कार्यालय में पीओ अनुज कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इधर झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय खलारी में पहली बार प्रभारी उमा कुमारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं
डीएवी स्कूल खलारी में प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार, उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में प्राचार्य सिस्टर जयंती की उपस्थिति में बीएन पांडेय, आदर्श हाई स्कूल शांतिनगर में फ़ादर हरतियुस, एसीसी उच्च विद्यालय में प्रशासक जामवंत सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा में विद्यालय के रोहिणी पीओ जेके सिंह, सशिविमं डकरा में डकरा खान प्रबंधक लोकनाथ राणा ध्वजारोहन किया। इसके साथ ही अन्य यूनियन कार्यालयों में ध्वजारोहन किया गया। प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायत सचिवालयों में भी स्थानीय मुखिया द्वारा ध्वजारोहन किया गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments