खलारी। श्रावण मास के अधिमास पर अमावस्या के शुभअवसर पर मोहन नगर में श्रद्धालुओं ने मोहन नगर शिव मंदिर से कांवर यात्रा निकाली और सफही नदी पहुँच कर भगवान शिव के पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर पुष्प बेलपत्र चंदन तिलक कर जल चढ़ाया गया। शिव आरती के पश्चात शिवलिंग का क्षमा प्रार्थना करके नदी में विसर्जन किया गया। वहीं शिव भक्तों ने सपही नदी से पात्र में जल लेकर बोल बम के जयकारे लगाते हुए मोहन नगर शिव मंदिर पहुँचे। जहाँ मंदिर की परिक्रमा कर भगवान के शिव लिंग पर जल चढ़ाया गया। मान्यता अनुसार श्रावण मास के इस अधिमास अमावस्या तिथि में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है इस दिन देवी देवताओ का आशिर्वाद किसी न किसी रूप में फलस्वरूप प्राप्त होता है।
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा चौहान, नंदलाल चौहान, प्रदीप ठाकुर, मुन्नु शर्मा, रमेश चौहान, अजय चौहान, बुटन चौहान, रविंद्र चौहान, शंकर चौहान, रवि शुक्ला, पवन चौहान, आलोक चौहान, दीपक चौहान सहित सैकड़ो की संख्या लोग उपस्थित रहें।