कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को बताया राष्ट्र और सेना का अपमान
मंत्री कुँवर विजय शाह के विवादित बयान पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग : संजर मलिक
हजारीबाग । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में गर्व और आत्मविश्वास की भावना देखी जा रही है। इस अभियान में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने आतंकियों के ठिकानों पर साहसी कार्रवाई कर महिला सशक्तिकरण और देशभक्ति का एक प्रेरक उदाहरण पेश किया।
इस बीच, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुँवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। समाजसेवी एवं झारखंड आंदोलनकारी संजर मलिक ने उक्त बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे देश और सेना का अपमान कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि मंत्री पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराया जाए और उन्हें मंत्री पद से हटाकर दल से निष्कासित किया जाए।
‘शहीदों का अपमान है यह बयान’
संजर मलिक ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल एक अधिकारी विशेष को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि सेना के मनोबल को भी कमजोर करती हैं। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश कश्मीर में निर्दोष सैलानियों की हत्या से शोक में था और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था, उस वक्त हमारी महिला अफसरों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों को जवाब देकर देश का गौरव बढ़ाया। ऐसे समय में किसी मंत्री द्वारा अनर्गल बयानबाजी अत्यंत निंदनीय है।”
‘तिरंगा यात्रा को बताया सियासी स्वार्थ’
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दल तिरंगा यात्रा को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि सेना और शहीदों के सम्मान के नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। जनता ऐसे प्रयासों को समझ रही है।
‘कानूनी कार्रवाई की मांग’
संजर मलिक ने कहा कि ऐसी सोच रखने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और संबंधित प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री को देशवासियों और विशेष रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
न्यूज़ – विजय चौधरी